eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट शॉप नं. 42 आनंद हॉस्टिपटल के सामने, संचालक- सचिन बंसोड मो.नं.

created Nov 26th 2021, 06:12 by Ashu Soni


1


Rating

446 words
18 completed
00:00
ग्‍यारह अक्‍टूबर से अपने प्रदेश में राष्‍ट्रीय परिवार कल्‍याण पखवाड़ा मनाया जा  रहा है। इस पखवाड़े को मनाना वह उद्देश्‍य है कि परिवार कल्‍याण जैसे अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण विषय की और हम  लोगों का ध्‍यान आकर्षित किया जाए। वह सीमित परिवार के सिद्धांत को अपनाकर उसे व्‍यवहार में लाने के लिए प्रेरित किया जाए। परिवार कल्‍याण का विषय हमारी जनता के लिए नया नहीं रह गया है, पूरे देश के लोग इस विषय की गंभीरता से परिचित है। वे यह जान गये हैं कि यदि हमें प्रगति करना हैं, आगे बढ़ना हैं और आने वाली पीढ़ी के भविष्‍य को सुखी बनाना है तो सीमित परिवार के सिंद्धांत पर अमल करना आवश्‍यक है। हमारे लिए यह खुशी की बात है कि केवल शहरों वरन देहातों और पिछड़े इलाके के लोग भी अभी इस बात के महत्‍व को समझने लगे हैं, इसके बावजूद हम देखते हैं कि जनसंख्‍या वृद्धि की दर जितनी कम होनी चाहिए उतनी कम नहीं हुई है।  
हमारे देश ने आजादी बाद बहुत प्रगति की है अन्‍न, कपड़ा, उद्योगआदि सभी क्षेत्रों में उत्‍पादन बढ़ा है, रोजगार के अवसर भी बढ़ाये गये हैं,फिर भी हम अपने देश से गरीबी और कुपोषण को दूर नहीं कर पाये है। बेरोजगारी की समस्‍या तो गंभीर है ही इसका कारण यही है कि जिस रफ्तार से हमने विकास किया है उससे कही ज्‍यादा तेज गति से जनसंख्‍या बढ़ी है। जब तक विकास की दर जनसंख्‍या और कृषि का ताल-मेल नहीं बैठेगा, हमारी गरीबी की समस्‍या हल नहीं होगी। मैं शुरू मैं कह चुका हूँ कि हम लोग सीमित परिवार के सिद्धांत से अच्‍छी तरह से परिचित है। हम उसके महत्‍व को भी जानने लगे हैं। अब हमें यही करना चाहिए। हम उनको प्रेरित करते समय परिवार कल्‍याण सिद्धांत पर अमल करने लगे, हमें लोगों को यह बताना होगा कि सीमित परिवार के सिद्धांत पर अमल करने से उनका स्‍वयं का बहुत भला होगा। वे अधिक अच्‍छी जिंदगी बिता सकेंगे और इससे पूरा देश लाभांवित होगा। सीमित परिवार के सिद्धांत उनका अपना फायदा और लाभ का संदेश देता है तथा इस मौके पर मैं अपील करना चाहता हूँ कि परिवार कल्‍याण का मामला राष्‍ट्रीय महत्‍व का है। यह हमारे जीवन-मरण का प्रश्न है अत: मैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक जुट होकर कार्य करने होगा। हमें अपने-अपने क्षेत्र में इस सिद्धांत का प्रसार करना होगा तथा लोगों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित करना होगा। मुझे यह जानकर प्रसन्‍नता हुई है कि राज्‍य की परिवार कल्‍याण संबंध लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए निष्‍ठापूर्वक प्रयत्‍न कर रहे हैं। मैं आशा करता हूँ कि राज्‍य की समस्‍त ग्रामीण पंचायत इस दिशा में एक समान प्रयत्‍न करना होगा, जिससे कि पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम सफल हो सके।  
 

saving score / loading statistics ...