eng
competition

Text Practice Mode

सॉंई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रारंभ संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नं. 9098909565

created Nov 24th 2021, 12:32 by Sai computer typing


5


Rating

393 words
14 completed
00:00
सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के लिए भोपाल-इटारसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने वीडियों बनाने के प्रयास में एक युवा जान गंवा बैठा। हादसे का वीडियों अब वायरल हो रहा है। यह पहला हादसा नहीं है, जब कोई युवा वीडियों बनाते समय ये सेल्‍फी लेते समय हादसे का शिकार हुआ हो। सोशल मीडिया पर लाइक पाने के चक्‍कर में भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों से लेकर गांवो तक युवा इस तरह के जानलेवा स्‍टंट कर रहे हैं। इस प्रयास में कई बाद हादसे भी हो जाते है। इंदौर के जास जाम गेट, पातालपानी, मोरटक्‍का पुल से नर्मदा की सेल्‍फी लेते समय संतुलन खोकर नीचे गिरने के कई हादसें हमारे सामने हैं। बाइक पर स्‍टंट करते हुए भी कई हादसे हो चुके है। वर्चुअल वर्ल्‍ड में जीवन जीने वाले युवाओं के लिए सोशल मीडिया पर लाइक्‍स जानलेवा बन रहा है। टिक-टॉक की तरह के शॉर्ट वीडियों ऐप का युवाओं में जबरदस्‍त क्रेज हैं। इसमें छोटे बच्‍चे से लेकर बुजुर्ग तक अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। हालांकि विचारणीय यह है कि लाइक्‍स के लिए खतरा मोल लेकर सेल्‍फी, वीडियों, स्‍टंट आदि सिर्फ जरा सी खुशी दे पाते हैं। आत्‍ममुग्‍धता ही देते हैं, कि जीवन में कोई बदलाव। हां, लाइक्‍स मिलने पर मानसिक तनाव हावी हो जाता है। इससे कॅरियर पर भी असर पड़ता है। कई बार जिंदगी भी दांव पर लग जाती है। दूसरे साइड इफेक्‍ट भी जब-तब सामने आते रहते हैं। मौजूदा समय में युवाओं को ऐसे एप या ट्रेंड से दूर रहना चाहिए। जरूरत इसकी है कि युवाओं को अभासी दुनिया के साथ वास्‍तविक दुनिया से जोड़ने की ज्‍यादा कोशिश हो। अभिभावकों को चाहिए कि बच्‍चों के ऐसे वीडियो को एक सीमा तक ही प्रोत्‍साहित किया जाए। उन्‍हें ऐसे जानलेवा स्‍टंट के प्रति भी जागरूक करना होगा। सरकार को भी इस दिशा में सोचना होगा। ऐसे प्रतिबंधात्‍मक कदम उठाने होंगे, जिसस सोशल मीडिया पर ऐसे जानलेवा स्‍टंट करने वालों पर कार्रवाई की जा सके। कानून बनाकर स्‍टंट की श्रेणी तय करनी होगी, जिसमें बिना किसी एक्‍सपर्ट की देख-रेख में ऐसे स्‍टंट किए जा सके। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स को भी कानून के दायरे में लाना होगा। जिससे कि वे स्‍टंट और खतरनाक वीडियो को अपने प्‍लेटफार्म से हटा सकें। इसके साथ सरकार भी अपने स्‍तर पर प्रतिबंधात्‍मक कार्रवाई कर सके। ऐसे हादसों को रोकने के लिए सही रणनीति बनाना होगी, जिससे असमय ही युवा काल के गाल में समाएं।  

saving score / loading statistics ...