eng
competition

Text Practice Mode

RJ Digital photo & MP Online, Typing Institute, GULABARA CHHINDWARA CPCT ADMISSION OPEN Mob. 8103593595 Rupesh Pawar

created Nov 22nd 2021, 04:11 by rj264826


0


Rating

100 words
14 completed
00:00
ब्रिटिश गणितज्ञ चार्ल्‍स बैबेज ने 1822 में डिफरेंस इंजिन का आविष्‍कार किया जो भाप से चलता था तथा गणनाएं कर सकता था। 1842 में चार्ल्‍स बेबेज ने स्‍वचालित मशीन एनालिटिकल इंजन बनाया जो पंचकार्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करती थी तथा मूलभूत अंकगणितीय गणनाएं जोड़, घटाव, गुणा, भाग कर सकती था। एनालिटिकल इंजन को विश्‍व का पहला कम्‍प्‍यूटर माना जा सकता है।  
लेडी एडा आगस्‍टा ने एनालिटिकल इंजन में पहला प्रोग्राम डाला। अत: उन्‍हे दुनिया का पहला प्रोगामर भी कहा जाता है। उन्‍हें दो अंको की संख्‍या प्रणाली बाइनरी प्रणाली के आविष्‍कार का श्रेय भी जाता है।  

saving score / loading statistics ...