eng
competition

Text Practice Mode

RJ Digital photo & MP Online, TYPING INSTITUTE, Gulabra Gali no 05 CHHINDWARA (M.P.) CPCT ADMISSION OPEN Mob. 8103593595 Rupesh Pawar

created Nov 22nd 2021, 03:48 by rj digitalphoto


1


Rating

137 words
18 completed
00:00
कम्‍प्‍यूटर एक स्‍वचालित इलेक्‍ट्रॉनिक मशीन हैं, जो डाटा तथा निर्देशों के अनुरूप उसका विश्‍लेषण करता है तथा आवश्‍यक परिणामों को निश्चित प्रारूप में आउटपुट के रूप में निर्गत करता है। यह डाटा, निर्देश तथा परिणामों को स्‍टोर करके रखता है ताकि आवश्‍यकतानुसार इनका उपयोग किया जा सके। यह डाटा के भंडारण तथा तीव्र गति और त्रुटि रहित ढंग से उसके विश्‍लेषण का कार्य करता है।  
ऑक्‍सफोर्ड डिक्‍शनरी के अनुसार,' कम्‍प्‍यूटर एक स्‍वचालित इलेक्‍ट्रानिक मशीन है, जो अनेक प्रकार की तर्कपूर्ण गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है। 'कम्‍प्‍यूटर एक इलेक्‍ट्राॅनिक मशीन है जो कि इनपुट के रूप में डाटा को स्‍वीकार करता है तथा प्राेसेस कर उसे सूचना में बदलता है, डाटा तथा सूचना को भविष्‍य में प्रयोग के लिए स्‍टोर करता है तथा प्रोसेस किए गए परिणामों को आवश्‍यकतानुसार आउटपुट के रूप में निर्गत करता हैं।

saving score / loading statistics ...