eng
competition

Text Practice Mode

shivani shorthand typing center jiwaji ganj morena (M.P.) Mob. No. 8871426000

created Nov 22nd 2021, 03:34 by Shivani shorthand


0


Rating

342 words
18 completed
00:00
चेयरमैन साहब, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हम लोग देख रहे हैं कि गरीबी सबके लिए नहीं है। कुछ लोग तो देश में इस तरह से पनप रहे हैं कि उनकी सम्‍पत्ति का कोई हिसाब नहीं है बाकी लोग जो पढ़े-लिखे हैं, जो अनपढ़ हैं, वे सभी काम करने के लिए तैयार हैं जब उनके पास करने के लिए काम नहीं होगा तो वे समाजवाद के कोरे नारों से कब तक खुश होते रहेंगे? रोटी के अभाव में उनमें कुंठा बढ़ेगीऔर वे पथभ्रष्‍ट हो सकते हैं।
महोदय, इस बात को आप अवश्‍य समझ लें इस तरह देश की युवा शक्ति के आतंकवाद और उग्रवाद की गोद में चले जाने का भय रहेगा इससे देश को बहुत बड़ा नुकसान होगा। मैं स्‍पष्‍ट रूप से कहना चाहता हूं कि आप इस संशोधन के समर्थन के बारे में दलगत दृष्टि से मत देखिए देश में इस तरह के वातावरण से तो जनता को और ही सरकार को लाभ होगा बल्कि पूरे देश को इससे हानि होगी। इसलिए मैं चाहता हूं कि जो संविधान संशोधन-विधेयक सदन में लाया गया है, उसे आप खुले मन से स्‍वीकार करें उसका स्‍वागत करें सरकार के लिए केवल अपने घोषणा-पत्र में लिखी हुई बातों को दोपहर से कोई लाभ नही होगा। उन बातों पर अमल करने का रास्‍ता क्‍या है, इसे भी आप स्‍पष्‍ट करें ताकि इस देश में उत्‍पन्‍न समस्‍याओं का हल निकालने के लिए विरोधी दल सरकार को अपना दृष्टिकोण बता सकें। श्रीमान् अभी-अभी मेरे दोस्‍त‍ ने जो विधेयक प्रस्‍तुत किया है, इसे स्‍वीकार करने से पहले इसका विश्‍लेषण करना आवश्‍यकता से काफी अधिक हो चुकी है। मेरी दृष्टि में विधेयक का विचार-क्षेत्र बहुत सीमित है और हमें केवल ये सुनिश्चित करना है कि यदि इस विधेयक को स्‍वीकार कर लिया जाए तो क्‍या इससे उस समस्‍या का समाधान हो सकेगा? मैं इसके उद्देश्‍यों और कारणों के विस्‍तार की ओर सभी का ध्‍यान आकर्षित करना चाहता हूँ। मेरे दोस्‍त रोजगार के अधिकार को सुनिश्चित करना चाहते हैं और इसे वाद-विवाद का विषय बनाना चाहते हैं। समस्‍या  यही है कि विपक्ष का दृष्टिकोण स्‍पष्‍ट नहीं है।

saving score / loading statistics ...