eng
competition

Text Practice Mode

सॉंई कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रारंभ संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नं. 9098909565

created Sep 13th 2021, 07:38 by Jyotishrivatri


3


Rating

509 words
13 completed
00:00
देश आजाद हुआ तो उपजाऊ भाग चाहे पंजाब का हो चाहे बंगाल का, सारा पाकिस्‍तान में चला गया। जो हिस्‍सा हमारे पास बचा, वह देश की जनसंख्‍या की क्षुधा शांत करने में समर्थ नहीं था। किसानों की आर्थिक स्थिति भी अच्‍छी नहीं थी। इसी के मद्देनजर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार की चर्चा शुरू हुई। चुनाव प्रचार के दौरान किसानों को सब्‍जबाग दिखाए जाने लगे और धीरे-धीरे यह आम हो गया। भूमि सुधार के नाम पर भूमाफियाओं ने अपने स्‍वार्थसिद्ध किए। तो कभी लैंड सीलिंग कानून लाया गया और कृषि भूमि के छोटे टुकड़े कर दिए गए। आज फिर से हम बड़ी जोत के हिमायती बन गए हैं। जब ऑर्गेनिक खेती होती थी, तब बढ़ती आबादी का पेट भरने विदेशों से आयात पर निर्भरता कम करने के लिए रासायनिक खाद, उर्वरक कीटनाशकों का उपयोग बढ़ाना पड़ा। इनके ब्रांडेड उत्‍पादों के उपयोग के कारण कृषिकर्म महंगा होता गया। पहले किसान स्‍वयं द्वारा उत्‍पादित फसल में से ही बीज बचा कर खेती के समय बुवाई कर लिया करता था। धीरे-धीरे ब्रांडेड हाइब्रिड बीज का उपयोग किया जाने लगा। इस पर भी उपज कम लगी तो टर्मिनेटेड सीड की चर्चा होने लगी। इस बीज की उपज से दुबारा बुवाई करो तो अंकुरण नहीं होता। इनके इस्‍तेमाल पर कई देशों ने प्रतिबंध लगा रखा है। पहले का किसान, जो गोबर की खाद और स्‍वउत्‍पादित बीज का उपयोग कर आत्‍मनिर्भर था, उसको बढ़ती जनसंख्‍या का पेट पालने के लिए आश्रित बनाया गया और अब उसी किसान को ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्‍साहन दिया जाता है। लेकिन किसान अब ऑर्गेनिक खेती कर उत्‍पादन घटाने के लिए तैयार नहीं है। किसानों को कई प्रकार का अनुदान दिया जाने लगा। देश में अनुदान की मात्रा पर विश्‍व व्‍यापार संगठन में हल्‍ला मचा। हल्‍ला उन विकसित देशों ने किया जिन देशों में हमसे अधिक अनुदान दिया जाता हैं। उन देशों में खेत में बुवाई नहीं करने के लिए आर्थिक अनुदान दिया जाता है, जिससे उपज के मूल्‍य नियंत्रण में सहायता मिल सकें। देश में हर सरकार किसानों का भला करने की बात करती है। प्रश्‍न है कि यह कैसे संभव हो जिस प्रकार राजस्‍थान में जनस्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान में रखकर जेनरिक दवाइयों की सुविधा नि:शुल्‍क दी जा रही है, उसी तर्ज पर कृषि कार्यों में उपयोग में आने वाले कीटनाशकों और उर्वरकों में ब्रांडेड के स्‍थान पर जैनरिक का प्रयोग किए जाने से किसानों की स्थिति में भारी सुधार हो सकता हैं। किसी भी प्रकार के उत्‍पादन के साथ ब्रांड के जुड़ते ही उसकी कीमतों में कई गुना इजाफा हो जाता है। इस ब्रांड वेल्‍यू से किसानों को मुक्ति दिलाने के लिए सरकार को विशेष प्रयास करने चाहिए और जरूरी कदम उठाने चाहिए। पहल कीटनाशकों से करनी चाहिए और धीरे-धीरे इसे उर्वरक, खाद बीज पर भी लागू करना चाहिए। एक ही तरह के कीटनाशक में जिन साल्‍ट्स का प्रयोग होता हैं, वे समान होते हैं। मुल्‍य तो ब्रांड लगते ही बढ़ जाता हैं। इन्‍हें पेटेंट कॉपीराइट आदि की समय पार कर चुकी कृषि उपयोग की दवा आदि पर सरलता से लागू किया जा सकता हैं। सरकार के पास बुवाई के आंकड़े होते हैं।

saving score / loading statistics ...