eng
competition

Text Practice Mode

Hindi shorthand dictation Practice Test-1 for more text DM (insta:- mohit_manjhi_)

created May 30th 2021, 05:23 by mohitmanjhi123


0


Rating

311 words
1 completed
00:00
अध्‍यक्ष महोदय, मैं आपको एक और बात बतलाना चाहता हूँ कि और वह यह है कि क़षि विभाग योजना आयोग ने बहुत गलत रास्‍ते में बिठा दिया है। इन लोगों के पास लड़ने के लिए दम नहीं हैं और देश में खाघान्‍न उत्‍पादन बढ़ाने के लिए जो योजनाएं चाहिए और उनके लिए जो धनराशि चाहिए वे पूरी तरह मंजूर नहीं करा पाते है, क़षि विभाग तो जमीन की तरह होता है और क़षि विभाग तो जमीन की तरह पैदा होता है, और उसी पर पर्याप्‍त अन्‍न पैदा करने का महान् भार हैं, इसीलिए यह जरूरी है कि अधिक अन्‍न उपजाने के मार्ग मे जो भी आवश्‍यक कदम उठाना चाहिए। उसमें किसी तरह की रूकावट नहीं है बहुत सी हड़ताले हो सकती है। मजदूर काम से बरी हो स‍कते हैं। लेकिन किसी भी हालत में वह खाने से बरी नहीं हो सकते हैं हम देखते हैं कि मीलों ओर कारखानों में हड़ताल हो जाती है तो काम के दिनों उपेक्षा लाेग ज्‍यादा खाना खाते है ज्‍यादा दाबते करते हैं। आज यह हमारे लिए गंभीर विषय है कि हम हम अन्‍न का उत्‍पादन उस गाति से नहीं कर पा रहें हैं। जिस गति से हमारी खपत बढ़ती है हर एक विभाग में बड़े बड़े अफसर है हजारों रूपए की लम्‍बी-लम्‍बी तन्‍खा है, लेकिन मुझे अफसोस के साथ कहना पढ़ता है कि उनका दिमाग कार्यालय की फाइलों में लगा है जो समय-समय पर  हमारे फाइलों को नुकसान होता हैं। इससे भी अपनी फाइलों की रक्षा करने के लिए आवश्‍यक कदम उठाना इसके जिम्‍में है आज मेरे पास लखनऊ से कुद लोग आए थे और वह लोग बोल रहे थे कि यह दिल्‍ली में ठण्‍डी हवा चल रही है यहां दरवाजे बंन्द करके बैठे है और आराम से लेटे हे लेकिन हमारी जान तो खतरे में हैं। वहां ओले गिर रहे है और हमारी फसल खतरे में है च‍ूंकि हवा में पानी ज्‍यादा होता हैं।

saving score / loading statistics ...