eng
competition

Text Practice Mode

सॉंई टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रारंभ संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नं. 9098909565

created Apr 10th 2021, 14:51 by Sai computer typing


5


Rating

151 words
23 completed
00:00
बहुत समय पहले, एक कंजूस औरत एक गांव में रहती थी। एक दिन भगवान संसार में घूमने निकले। उन्‍होंने उस कंजूस औरत के घर का दरवाजा खटखटाया और खाने के लिए कुछ मांगा। वह औरत उन्‍हें कुछ देना तो नहीं चहाती थी, पर मना भी नहीं कर सकती थी। इसलिए वह जान-बूझकर धीरे-धीरे काम करने लगी। उसने धीरे-धीरे आटा गूंदा और रोटियां बेलने लगी। लेकिन, हर बार वह गलत तरीके से बेलती और दोबारा कोशिश करती। इस तरह बहुत देर तक वह एक भी रोटी नहीं बना पाई। अंत में उसने भगवान से कहा- मुझे देर लग रही है, आप चाहें ताे कहीं और से रोटी खा सकते है। यह सुनते ही भगवान को बहुत क्रोध आया और उन्‍होंने उसे एक कठफोड़वा बना दिया। उस समय से उसने लाल रंग की टोपी पहनी हुई थी, इसलिए कठफोडवे का सिर लाल रंग का होता है। वह संसार का पहला कठफोड़वा था।  

saving score / loading statistics ...