eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड कम्‍प्‍यूटर टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट आनंद हॉस्पिटल के सामने छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 मो.नं.8982805777

created Apr 6th 2021, 09:55 by Ashu Soni


0


Rating

226 words
14 completed
00:00
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सोमवार को यहां एकीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सूचना मंच (आईएचआईपी) का शुभारंभ किया। डॉ हर्षवर्धन ने स्‍वास्‍थ्‍य और प्रौद्योगिकी के बहादुर, भविष्‍यवादी और प्रासंगिक समामेलन पर अपना उत्‍साह व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह दिन स्‍वर्ण अक्षरों में एक दिन के रूप में लिखा जाएगा जो रोग निगरानी के इतिहास में एक मील का पत्‍थर साबित होता है। हमने एक नया अध्‍याय शुरू किया है। भारत के सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य प्रक्षेपवक्र में भारत ऐसी उन्‍नत रोग निगरानी प्रणाली अपनाने वाला दुनिया का पहला देश है। उन्‍होंने बताया कि आइएसआइपी  का नया संस्‍करण भारत के रोग निगरानी कार्यक्रम के लिए डेटा प्रविष्टि और प्रबंधन को शामिल करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा, पहले की 18 बीमारियों की तुलना में अब 33 बीमारियों को ट्रैक करने के अलावा, यह डिजिटल मोड में निकट-वास्‍तविक समय के डेटा को सुनिश्चित करेगा। इसे दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन रोग निगरानी मंच करार देते हुए उन्‍होंने कहा कि यह राष्‍ट्रीय डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के साथ तालमेल में है और भारत में वर्तमान में उपयोग किए जा रहे अन्‍य डिजिटल सूचना प्रणालियों के साथ पूरी तरह से संगत है। वर्धन ने स्‍पष्‍ट किया कि स्‍वचालित स्‍वचालित डेटा के साथ आई एस आई पी  वास्‍तविक समय डेटा संग्रह, एकत्रीकरण और डेटा के आगे के विश्‍लेषण में मदद करेगा जो सबूत-आधारित नीति निर्धारण में सहायता करेगा और सक्षम करेगा।
 
 

saving score / loading statistics ...