eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP) || ☺ || ༺•|✤आपकी सफलता हमारा ध्‍येय✤|•༻

created Jan 25th 2021, 05:46 by my home


0


Rating

311 words
4 completed
00:00
साक्षरता का महत्‍व क्‍या है हमारे जीवन में वो आप इसी बात से समझ सकते है जैसे इंसान को जीवन के लिए वायू की आवश्‍यकता है उसी प्रकार जीवन यापन के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। एक बार आप सोच के देखिये की आप शिक्षित नहीं है तो आपको यह एहसास हो जायेगा की आप कितने ऐसे काम है जो नहीं कर पाएंगे।
    साक्षरता का मतलब है पढने लिखने की योग्‍यता। दूसरे संसाधनों की तरह साक्षरता भी आज हमारे जीवन की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है। साक्षरता सिर्फ हमारे खुद के विकास तक सिमित नहीं है इसका गहरा समब्‍न्‍ध सामाजिक और आर्थिक विकास से भी है।  
    मोबाइल पर बात करने से लेकर कही बाहर जाने तक में आपका शिक्षित होना बहुत आवश्‍यक है। ये तो रही जीवन की बात मगर आपके खुद के बौद्धिक विकास के लिए भी पूर्ण रूप से शिक्षित होना बहत आवश्‍यक है।
    आज भी कई लोग ऐसे है जो खुद भी शिक्षित नहीं है और वो अपने बच्‍चों को भी शिक्षा नहीं दिला रहे हैं। आने वाले समय में उनको जीवन यापन करने में कितनी दिक्‍कत आएगी जरा साचिये। क्‍यों ये लोग बच्‍चों की शिक्षा पर ध्‍यान नहीं दे रहे जबकि सरकार ने कितनी सारी योजनाएं चला रखी है जिनमें मुफ्त में शिक्षा देने का प्रावधान है।  
    अगर हम भारत की बात करें तो आप भी भारत में पुरुषों के मुकाबले महिला साक्षरता दर काफी कम है जो की एक दुखद और विचारणीय विषय है। आज जहाँ महिलाऐं हर वो काम करने में सक्षम हैं जो पुरुष कर सकते हैं वहीं बावजूद इसके यहाँ महिला साक्षरता दर काफी कम है और इसके पीछे कारण है की कई माता-पिता लड़कियों को स्‍कूल भेजने की अनुमति नहीं देते बल्कि उनका बाल विवाह कर दिया जाता है। हमें ये सोच बदलने की जरुरत है ताकि महिलाऐं भी शिक्षित बनें और समाज और देश का विकास हो।  
     

saving score / loading statistics ...