eng
competition

Text Practice Mode

MAA SHARDA COLLEGE OF COMPUTER SCIENCE !! आपकी मेहनत हमारा प्रयास !! Chakera Tigela Tikamgarh (m.p) mo: 8305282867

created Dec 4th 2020, 07:03 by RitikKhare


0


Rating

372 words
103 completed
00:00
प्राचीन समस मे उज्‍जैन बहुत धनी राज्‍य था। उस समय उज्‍जैन पर राजा पुष्‍पमणि का राज था। राजा पुष्‍पमणि अपनी प्रजा से अपने बच्‍चों की तरह प्‍यार करते थे। पुष्‍पमणि के मंत्री ओर सैनिक भी बहुत ईमानदार और स्‍वामिभक्‍त थे। एक पड़ोसी राजा की बुरी नजर हमेशा उज्‍जैन की धन दौलत पर लगी रहती थी। एक बार पड़ोसी राज्‍य के राजा ने उज्‍जैन के राजा को ए‍क लिखित सन्‍देश भिजवाया। संदेश में लिखा था 'शिप्रा नदी आपके राज्‍य से हाेकर हमारे राज्‍य में प्रवेश करती है लेकिन आप उससे इतना अधिक पानी लेते हे कि हमारे राज्‍य के लिए पानी बचता ही नही है इस कारण हमारे  राज्‍य में पानी की बहुत कमी पड़ जाती हे इसलिए हमारे पास एक ही रास्‍ता बचा है की हम उज्‍जैन पर हमला कर दे और उसे अपने राज्‍य में मिला लें। सन्‍देश पाते ही राजा पुष्‍पमणि चिंतित हो गए। उन्‍हें समझ नहीं रहा था कि पड़ोसी राज्‍य की इनती बड़ी सेना से वो कैसी मुकाबला करेंगे। अभी  वो कोइ्र फैसला भी नहीं ले पाये थे लेकिन पड़ोसी राज्‍य ने तो अचानक उज्‍जैन पर हमला ही कर दिया। उज्‍जैन के सैनिक भी अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए पूरी ताकत से दुश्‍मन से लड़ने लगे। दुश्‍मन की सेना बहुत बड़ी थी उज्‍जैन के सेनिक पूरी शक्ति से लड़ रहे थे परन्‍तु वो हारने लगे और दुश्‍मन सेना धीरे-धीरे राजधानी की ओर बढ़ने लगी। युद्ध में दुश्‍मन के भारी पड़नें से मुझे बहुत चिंता हो रही है। राजा पुष्‍पमाणि के सभी मंत्री बहुत बुद्धिमान थे। राजा की बात सुन कर वो आपस में विचार करने लगे। जैसे ही राजा उज्‍जैन पहुचा तो उज्‍जैन के मंत्रियों ने अपने सेनिकों को इशारा किया और सैनिकों ने राजा को कैद कर लिया और उसके सिपाहियों को मार दिया। उसे अपने बचाव के लिए कुद सेाचने का मौका ही नहीं मिला इस तरह मंत्रियों की बुद्धिमानी से उज्‍जैन गुलाम होने से बच गया। अगले दिन राजा पुष्‍पमणि अपने चतुर मंत्रियों और प्रजा के सामने प्रकट हुआ अपने राजा को सही सलामल देख उज्‍जैन की बहुत खुश हुई। पुष्‍पमणि ने अपने म‍ंत्रियों को गले लगाकर कहा, मुझे आप लोगों पर बहुत गर्व है। आप जैसे बुद्धिमान मंत्री ओर बहादुर सैनिकों के होते हुूए उज्‍जैन को कभी कोई नहीं हरा सकता।  

saving score / loading statistics ...