eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट छिन्‍दवाड़ा सीपीसीटी प्रवेश प्रांरभ मो.नं.8982805777 संचालक सचिन बंसोड

created Oct 19th 2020, 05:45 by Ashu Soni


1


Rating

321 words
6 completed
00:00
भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रहय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने बलिया की घटना को लेकर विधायक सुरेंद्र सिंह के बयानों पर नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए उत्‍तर प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह से बात की है। उन्‍होंने पार्टी के यूपी प्रमुख से कहा कि वह विधायक सुरेंद्र सिंह को यह बताएं कि वे जांच से दूर रहें। इससे पहले बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने रविवार को भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के सामने अपना पक्ष रखा। बलिया के दुर्जनपुर गांव में 15 अक्‍टूबर को हुई हत्‍या के आरोपी युवक धीरेंद्र सिंह का खुलेआम समर्थन करने के मामले में उन्‍हें अनुशासनहीनता बेतुके बयान देने पर लखनऊ तलब किया गया था।  
जानकारी के मुताबिक, विधायक सुरेंद्र सिंह का बैरिया में रविवार को कार्यक्रम भी था। उन्‍हें  लखनऊ में भाजपा मुख्‍यालय से फोन कर बुलाया गया। साथ ही उनके आपत्तिजनक बयान देने पर सवाल-जवाब भी हुआ। पार्टी प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव से मिलने सुरेंद्र सिंह रविवार की शाम को लखनऊ पहुंचे। पार्टी के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्‍होंने पार्टी मुख्‍यालय पर प्रदेश अध्‍यक्ष महामंत्री सुनील बंसल से मुलाकात कर पूरे मामले में अपना पक्ष रखा। सुरेंद्र सिंह ने हिन्‍दुस्‍तान से बातचीत में बताया कि वह लखनऊ में प्रदेश अध्‍यक्ष से मिले और अपनी बात रखी। उन्‍होंने कहा कि घटना में कार्रवाई एकतरफा हुई है। दरअसल, सुरेंद्र सिंह हत्‍या आरोपी धर्मेंद्र सिंह को अपना करीबी बता रहे थे जिस पर पार्टी को असहज स्थितियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं उपचुनाव के मद्देनजर भी सुरेंद्र सिंह के बयानों को उचित नहीं माना जा रहा था। पार्टी सूत्रों का कहना है कि उन्‍होंने प्रदेश अध्‍यक्ष से बातचीत में कहा है कि घटना पूर्व नियोजित नहीं थी और दूसरे पक्ष से पहले हमला हुआ। मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हैं। उन्‍होंने घटना को दुर्भाग्‍यपूर्ण भी बताया। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी जैसा निर्देश देगी आगे वैसा ही कदम उठाया जाएगा।
 

saving score / loading statistics ...