eng
competition

Text Practice Mode

शॉर्टहैण्‍ड & टायपिंग इंस्‍टीट्यूट मुरैना BY- Rajeev sosarwar( Mob No. 6265692563)

created Sep 23rd 2020, 14:42 by RajeevSosarwar


0


Rating

225 words
7 completed
00:00
सभापति जी, मैं यह निवेदन करना चाहता हूं कि विकास के लिए हम जिस मात्रा में पूंजी का निवेश कर रहे हैं उस मात्रा में हमारे देश में उत्‍पादन नहीं बढ़ रहा है। लोग सामान खरीदने की शक्ति तो रखते हैं, लेकिन उसके अनुसार बाजार में सामान नहीं   रहा है। मैं यह भी निवेदन करना चाहता हूं कि केवल इतना कहना ही काफी नहीं होगा कि मूल्‍यों को कम करने के लिए उत्‍पादन बढ़ाना आवश्‍यक है। यह एक ऐसी चीज है जिसमें किसी का मतभेद नहीं हो सकता है। देखने में आता है कि सरकार की नीतियां कीमतों को बढ़ाने में तो सहायक होती है, लेकिन उनसे उत्‍पादन में वृद्धि नहीं होती है। मैं चाहता हूं कि सदन में इस बात का गंभीरता से विचार किया जाए। माल को इधर से उधर ले जाने में जो किराया देना पड़ता है उसके कारण कीमतों में वृद्धि होती है। मुझे आश्‍चर्य है कि वित्‍त मंत्री महोदय ने अपने भाषण में यह तो अवश्‍य कहा है कि कीमतों में वृद्धि होने से उन्‍हें चिनता हो रही है किन्‍तु इसे रोकने के लिए कौन से उपाय किए जा रहे है, इस संबंध में वित्‍त मंत्री ने अपने भाषण उल्‍लेखित नहीं किया है। मैं उनकी इस बात से सहमत नहीं हूं कि थोक मूल्‍यों में लगभग आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें इससे अधिक वृद्धि हुई है।  

saving score / loading statistics ...