eng
competition

Text Practice Mode

शिक्षा टायपिंग इंस्‍टीट्यूट कैयर पैथालाजी छिन्‍दवाड़ा CPCT और Typing की सम्‍पूर्ण तैयारी जाती हैै पिछले 3 वर्षो का अनुभव (कम्‍प्‍यूटर,गणित रीजिनिंग सहित) संचालक:- जयंत भलावी मो0नं. 9300463575,7354777233

created Mar 17th 2020, 03:51 by jayant bhalavi


1


Rating

356 words
6 completed
00:00
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए न्यू जर्सी में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है. न्यू जर्सी के गवर्नर ने कहा कि आज रात से गैर जरूरी दुकानें, मनोरंजन के बिजनेस रात 8 बजे के बाद निश्चित रूप से बंद कर दिए जाएं. ये आदेश 8 बजे रात से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. फ्रैंसिस्को प्रशासन ने भी लोगों को घरों से बाहर निकले को कहा है. हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अभी पूरे देश को लॉक डाउन में डालने की योजना नहीं है. कभी सोने वाला न्यूयॉर्क शहर खाली-खाली लग रहा है. नाइट क्लब, थियेटर, सिनेमा हॉल, कंर्सट बंद कर दिए गए हैं.इधर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने कोरोना संकट को जंग का नाम दिया है. मंगलवार आधी रात से उन्होंने फ्रांस की जनता 15 दिनों तक घरों में रहने का आदेश दिया है. मैक्रां ने कहा कि लोग तभी बाहर निकल सकेंगे जब उन्हें राशन खरीदना हो, डॉक्टरों की जरूरत हो या फिर वे ऐसा काम कर रहे हों, जो घर से कर पाना संभव नहीं हो. फ्रांस में पहले ही बार, रेस्तरां, सिनेमाहॉल बंद करने के आदेश दे दिये गए है. मैक्रां ने कहा कि अभी हालात युद्ध जैसे हैं, अभी पूरी सरकार और संसद का फोकस इस महामारी से लड़ने पर होना चाहिए.बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप अब 145 देशों में फैल चुका है. इस बीमारी से अबतक 7007 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब पौने दो लाख लोग इसकी चपेट में चुके हैं.इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है. यहां सोमवार को भी 349 मौतें दर्ज की गईं. इस तरह इटली में मरने वालों की संख्या 2158 हो गई है. जबकि यहां पर 27,980 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. 3213 की संख्या के साथ मरने वालों का आंकड़ा अभी भी चीन में सबसे ज्यादा है.इधर स्पेन, रूस ने अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं. जर्मनी ने भी अपने यहां प्रतिबंध लगा दिया है. कनाडा ने भी कनाडाई और अमेरिकियों को छोड़कर दुनिया भर के नागरिकों के लिए अपना बॉर्डर सील कर दिया है.
 
 

saving score / loading statistics ...