eng
competition

Text Practice Mode

मोबाईल ऐप से घर बैठे भी करा सकेंगे गेहूं विक्रय का पंजीयन

created Feb 7th 2020, 13:25 by NanduPrajapati


0


Rating

373 words
73 completed
00:00
आगामी अप्रैल-मई में होने वाली समर्थन मूल्‍य पर गेहूं की खरीदी के लिए जिले में तैयारियां प्रारंभ हो गई है। जिसमें किसानों के पंजीयन शुरू हो गए हैं, जो 28 फरवरी तक चलेंगे। पंजीयन के लिए जिले में 37 केंद्र बनाए गए हैं, जिनके आॅपरेटरों को सोमवार को खाद्य-आपूर्ति विभाग से आइडी-पासवर्ड भी जारी कर दिए गए हैं। विशेष बात यह है कि इस बार निर्धारित केंद्रों के साथ ही किसान घर बैठे भी मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्‍यम से अपना पंजीयन करा सकेंगे। बताया गया है कि पंजीयन केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शासकीय कार्य दिवसों में निर्धारित केन्‍द्रों पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्‍त किसान एमपी किसान ऐप, ई-उपार्जन मोबाइल ऐप, पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पर तथा रबी उपार्जन करने वाली पात्र संस्‍थाओं के मुख्‍यालय पर भी उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते हैं। इसमें सभी नवीन एवं पुराने किसानों को पंजीयन कराना आवश्‍यक है, जिससे किसान पंजीयन पर्ची के आधार पर उपार्जन किया जा सकेगा। एमपी किसान ऐप एवं ई-उपार्जन पंजीयन ऐप को एन्‍ड्राइड बेस्‍ड मोबाईल पर गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप डाउनलोड होने के उपरांत किसान पंजीयन के लिए सर्वप्र‍‍थम ग्राम एवं खसरा का चयन करना होगा। खसरे में उल्‍लेखित रकबा एवं फसल से सहमत होने पर किसन के आधार नम्‍बर से ओटीपी आधारित सत्‍यापन किया जाएगा तथा किसान का मोबाइल, आधार नम्‍बर और बैंक खाता नम्‍बर की प्रविष्टि की जाएगी। इन प्रविष्टियों के उपरांत किसान एप के डाटा कस्‍टोडियन राजस्‍व विभाग द्वारा वेब सर्विस के माध्‍यम से ई-उपार्जन में डाटा प्रेषित किया जाएगा। विशेष बात यह है कि सिकमी किसान एवं वन पट्टाधारियों का पंजीयन, केवल पंजीयन केन्‍द्रों पर ही किया जाएगा। इस बार जिले में गेहूं का रकबा लगभग 95 हजार हेक्‍टेयर में है। यही वजह है कि इस बार ज्‍यादा खरीदी की संभावनाओं के मद्देनजर प्रशासन के लिए खास चुनौती होगी। हालांकि अभी लक्ष्‍य तय नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार खरीदी 25 लाख से 28 लाख क्विंटल के बीच संभावित है। गत वर्ष 22 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हुई थी। समर्थन मूल्‍य पर गेहूं विक्रय के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 28 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए 37 पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं।  

saving score / loading statistics ...