eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा, छिन्‍दवाड़ा मो.न.8982805777 सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रांरभ

created Nov 21st 2019, 06:11 by sachinbansod1609336


0


Rating

319 words
5 completed
00:00
मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वो समय भी आने वाला है जब लोग गंभीर बीमारियों के लिए एम्‍स नहीं सिम्‍स (छिंदवाड़ा इंस्‍टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) में इलाज कराने की बात करेंगे। उन्‍होंने कहा कि सिम्‍स में एम्‍स की तरह आधुनिक उच्‍च गुणवत्‍ता वाली स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं होगी। जिससे जिले और प्रदेश के लोगों को उच्‍च स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के लिए नागपुर या अन्‍य दूसरे प्रदेशों के लोग भी सिम्‍स में आकर अपना इलाज करा सकेगें। मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को सिम्‍स से संबद्ध 1614 करोड़ की लागत से बनने वाले सुपर स्‍पेशियलिटी हॉस्पिटल और कारडियक सेंटर 224 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले जे कॉम्‍पलेक्‍स के भूमिपूजन शिलान्‍यास समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कही। सिम्‍स के तहत कुल 2500 बिस्‍तरों वाला अस्‍पताल बनेगा, जिससे पहले फेज में 1523 बेड का अस्‍पताल बनाया जा रहा है। सीएम श्री नाथ ने कहा कि आज पूरे मध्‍यप्रदेश के लिए ही नहीं मेरे जीवन का भी एतिहासिक दिन है। कई वर्षो पहले मैंने एक सपना देखा था, जो आज मूर्त रूप लेने जा रहा है। मेरा मानना है कि बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सबका अधिकार है और हमारे प्रदेशावासियों को भी यह अधिकार मिलना चाहिए। श्री नाथ ने यह भी कहा कि यह सपना देखा तो मैंने था, लेकिन सांसद नकुल नाथ की जिद के कारण कम समय में पूरा हो पा रहा है। यह नए मध्‍यप्रदेश की दिशा में एक कदम है, अभी हम सबको मिलकर मध्‍यप्रदेश के विकास का एक नया नक्‍शा बनाना है, प्रदेश के विकास का एक नया इतिहास रचना है। मुझे पूरा विश्‍वास है कि आप सभी के प्‍यार विश्‍वास से मिली आत्‍म‍शक्ति से हम वर्तमान की सभी चुनौतियों से लड़कर जरूर जीतेंगे और प्रदेश के विकास की एक नई इबारत लिखेंगे। इस अवसर पर विशिष्‍ट अतिथि के तौर पर छिन्‍दवाड़ा सांसद सहित प्रदेश के पांच मंत्री एवं महाराष्‍ट्र के सावनेर विधायक श्री सुनील केदार तथा तमाम स्‍थानीय जनप्रतिनिधि वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे।    

saving score / loading statistics ...