eng
competition

Text Practice Mode

साँई टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा (म0प्र0) सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रारंभ संचालक- लकी श्रीवात्री मो0नं0 9098909565

created Sep 21st 2019, 02:46 by sandhya shrivatri


0


Rating

372 words
3 completed
00:00
सरदार वल्‍लभ भाई पटेल का जन्‍म 31 अक्‍टूबर 1875 को हुआ था। सरदार पटेल एक स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी  तथा आजार भारत के पहले गृहमंत्री थे। स्‍वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्‍वपूर्ण योगदान था, जिसके कारण उन्‍हें भारत का लौह पुरूष भी कहा जाता है। 31 अक्‍टूबर 1875 गुजरात के नाडियाद में सरदार पटेल का जन्‍म एक किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम झवेरभाई और माता का नाम लाडबा देवी था। सरदार पटेल अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटे और चौथे नंबर पर थे।  
सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की शिक्षा का प्रमुख स्‍त्रोत स्‍वाध्‍याय था। उन्‍होंने लंदन से बैरिस्‍टर की पढ़ाई की और उसके बाद पुन: भारत आकर अहमदाबाद  में वकालत शुरू की। सरदार पटेल ने महात्‍मा गांधी से प्रेरित होकर स्‍वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था। सरदार पटेल द्वारा इस लड़ाई में अपना पहला योगदान खेड़ा संघर्ष में दिया गया, जब खेड़ा क्षेत्र सूखे की चपेट में था और वहां के किसानों ने अंग्रेज सरकार से कर में छूट देने की मांग की। जब अंग्रेज सरकार ने इस मांग को स्‍वीकार नहीं किया, तो सरदार पटेल, महात्‍मा गांधी और अन्‍य लोगों ने किसानों का नेतृत्‍व किया और उन्‍हें कर देने के लिए प्ररित किया। अंत में सरकार को झुकना पड़ा और किसानों को कर में राहत दे दी गई।  
सरदार पटेल को सरदार नाम, बारडोरी सत्‍याग्रह के बाद मिला, जब बारडोली कस्‍बे में सशक्‍त सत्‍याग्रह करने के लिए उन्‍हें पहले बारडोली का सरदार कहा गया। बाद में सरदार उनके नाम के साथ ही जूड़ गया। आजादी के बाद ज्‍यादातर प्रांतीय समितियां सरदार पटेल के पक्ष में थीं। गांधी जी की इच्‍छा थी, इसलिए सरदार पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से दूर रखा और जवाहर लाल नेहरू को समर्थन दिया। बाद में उन्‍हें उपप्रधानमंत्री और ग्रहमंत्री का पद सौंपा गया, जिसके बाद उनकी पहली प्राथमिकता देसी रियासतों को भारत मेें शामिल करना था। इस कार्य को उन्‍होंने बगैर किसी बड़े लड़ाई झगड़े के बखूबी किया। परंतु हैदराबाद के ऑपरेशन पोलो के लिए सेना भेजनी पड़ी। चूंकि भारत के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान अत्‍यंत महत्‍पूर्ण था, इसलिए उन्‍हें भारत का लौह पुरूष कहा गया। 15 दिंसबर 1950 को भारत में उनकी मृत्‍यु हो गई और यह लौह पुरूष दुनिया को अलविदा कह गया।   

saving score / loading statistics ...