eng
competition

Text Practice Mode

Sarode Online Typing Center Harda For CPCT

created May 24th 2019, 05:08 by Sarode online harda


0


Rating

283 words
3 completed
00:00
यह तो हर कोई जानता है कि भविष्‍य की जरूरतों के लिए कुछ पैसा बचा कर रखना चाहिए, लेकिन कुछ अन्‍य कारण भी हैं जिन्‍हें ध्‍यान में रखते हुए हमें बचत अवश्‍य करनी चाहिए, यह एक तथ्‍य हे कि समाज में पैसे वालों को सम्‍मान मिलता है तथा धनहीन व्‍यक्ति को कोई पूछता भी नहीं हैं कहने का आशय यह नहीं हैं कि सफलता केवल रूपयों में तोली जा सकती है या केवल धनी व्‍यक्ति ही आदर के पात्र हैं, रुपया अपने आप में सब कुछ नहीं है लेकिन किसी व्‍यक्ति में अन्‍य गुणों के साथ-साथ पैसा भी हो तो यह "सोने पर सुहागे" के समान है, इसके होने से दुनिया तो हमें सम्‍मान देती ही है हम स्‍वयं भी आत्‍म-विश्‍वास की भावना से ओतप्राेत रहते है, जेब में पैसा होने पर हम स्‍वयं ही मानसिक दुर्बलता का शिकार हो जाते है तथा अपने लक्ष्‍य की प्राइज़ के असफल होने की आशंका से ग्रस्‍त रहते है, इसलिए अपने व्‍यक्तित्‍व के निखार तथा परिवार के हित के लिए यह आवश्‍यक है कि यथासम्‍भव बचत अवश्‍य करें-  
अक्‍कर लोग यह कहते देखे जा सकते है कि गुजारा ही बड़ी मुश्किल से हो रहा है, ऐसे में बचत किस प्रकार सम्‍भव है, यह सच है कि जब आम आदमी और उसमें भी विशेषकर मध्‍य वर्ग का जीवनयापन महँगाई के कारण अत्‍यन्‍त दुष्‍कर हो रहा है। नैतिक शिक्षा की आवश्‍यकता इसी बात से समझी जा सकती है कि बदले के मुकाबले में हमारा जीवन कितना खोखला और अर्थहीन होता जा रहा है, पश्चिमी देशों की देखा-देखी हम अपने पुराने संस्‍कारों को भुलाते जा रहे है, बेशक आर्थिक और औधोगिक रूप में हमने बहुत प्रगति कर ली है किन्‍तु हमारा चरित्र दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है  

saving score / loading statistics ...