eng
competition

Text Practice Mode

“सिक्योरिटी क्वेश्चन” कितना जरूरी है?

created Aug 19th 2018, 12:42 by SHAILESHKUMAR1654357


0


Rating

335 words
8 completed
00:00
सोशल साइट्स पर अक्सर आपसे कई तरह के सिक्योरिटी क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इनका जवाब देना हमेशा जरूरी नहीं। यही नहीं, सोशल मीडिया पर निजी जानकारियां साझा करने से बचें।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने यानी लाइक, शेयर या पोस्ट करने के दौरान कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है। फेसबुक पर आपके ‘चेक इन’ और इंस्टाग्राम पर ‘जिओ टैगिंग’ जैसे फीचर गूगल से आपकी लोकेशन ट्रैक करते हैं, तब यह खुद ही आपके पोस्ट पर दिखने लगती है। कई बार आपके दोस्त आपको कुछ पोस्ट में टैग कर देते हैं। ऐसे में कोई भी समय और आपके पोस्ट के हिसाब से आपके घर और दफ्तर का पता जान सकता है। बच्चों के फोटो को लेकर भी सावधानी बरतें। अगर आप किसी और के बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं तो आपको उनके माता-पिता से इजाजत लेनी चाहिए। बच्चे से संबंधित कोई जानकारी, जैसे वह किस स्कूल में पढ़ते हैं, आदि सोशल मीडिया पर डालें। छुट्टियों या घर से बाहर जाने के ‘चेक इन’ या फोटो भी सोच समझ कर डालें। कई बार तो हम अपनी घूमने की सारी योजनाएं ही सोशल मीडिया पर डाल देते हैं, जैसे कब से कब तक कहां रहने वाले हैं। इस तरह आपकी जानकारी का अपराधी लोग फायदा उठा सकते हैं। इस तरह के पोस्ट करने से पहले अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को बदल कर सिर्फ अपने विश्वासपात्र लोगों तक ही सीमित कर लें। अक्सर इंटरनेट पर पासवर्ड सिक्योरिटी प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कि तकनीकी तौर पर ज्यादा सुरक्षित नहीं होते। इनमें पूछे जाने वाले आम सवाल हैं, आपके स्कूल का नाम क्या था या फिर आपके पालतू जानवर का नाम। इस तरह की जानकारी कभी साझा करें। कई बार उत्साहित होकर लोग अपने नए क्रेडिट कार्ड का फोटो सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। यही नहीं अक्सर हम सोशल मीडिया पर अपने बैंक, जॉब प्रोफाइल और सैलेरी पैकेज की बातें कर लेते हैं। अक्सर हमारी जन्मतिथि भी सोशल मीडिया पर रहती है। इन जानकारियों के जरिए हैकर्स आपके अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं।
 

saving score / loading statistics ...