eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP)

created Feb 23rd 2018, 10:40 by GuruKhare


1


Rating

188 words
433 completed
00:00
स्‍वच्‍छता अभियान के तहत शहरों में सर्वेक्षण शुरू हो चुका है। केंद्रीय टीम विभिन्‍न शहरों में जाकर वहां की सफाई का जायजा ले रही है, लोगों से बात कर स्‍वच्‍छता में उनकी भागीदारी का पता लगा रही है। प्रारंभिक रुझान ही इस बार कड़ी टक्‍कर के संकेत दे रहे हैं। म○प्र○ के लिए यह चुनौती इसलिए भी बड़ी है, क्‍योंकि पिछले सर्वेक्षण में नंबर 1 पर इंदौर था तो दूसरे नंबर पर भोपाल जगह बनाने में कामयाब रहा थाा। दोनों ही शहरों को अपने खिताब बचाने के लिए देशभर के शहरों से कड़ी चुनौती मिल रही है। जबलपुर, ग्‍वालियर और उज्‍जैन सहित प्रदेश के अन्‍य शहर भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर आए हैं। यही इस अभियान की सबसे अच्‍छी बात है कि इसने सफाई को लेकर शहर और शहरवासियों की सोच-समझ को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। इंदौर देश का नंबर वन शहर बनने के साथ ही इस मामले में एक रोल मॉडल की तरह उभरा है। खुले में शौच से मुक्‍त जिला वह पहले ही घोषित हो चुका है। इसके बाद घर-घर से कचरा संग्रहण का सबसे व्‍यस्थित सिस्‍टम विकसित किया गया।

saving score / loading statistics ...