eng
competition

Text Practice Mode

TYPING WORLD CPCT Typing Institute, Satai Road Chhatarpur-By AMIT KUMAR SAHU

created Oct 18th 2018, 11:46 by Amit Kumar sahu ( TY


2


Rating

288 words
22 completed
00:00
मैं अमित कुमार साहू आप सभी को बता देना चाहता हूँ कि आज हम जिस तरह से सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह आधार सही नहीं है क्‍योंकि आज का जो पैर्टन सीपीसीटी परीक्षा में पूछा जा रहा है वह कोई साधारण नहीं है आज यह भी देखा जा रहा है कि लोग परीक्षा की तैयारी को ऐसे ही करते है कि बहुत साधरण सा पेपर उनके सामने रखा हो बल्कि ऐसा नहीं होता है कम्‍पयूटर दक्षता परीक्षा भी बहुत गंभीरता से लेने लायक है इसके लिए आप मंथन की कम्‍पयूटर किताब की सहायता तथा अन्‍य किताबों की सहायता से तैयारी करें और अपने प्रशिक्षक से समय समय पर विचार विर्मस करते रहे।  क्‍योकि आपने अक्‍सर सुना होगा कि कई लोग सीपीसीटी के प्रति बहुत चिंतित रहते हैं वो कई बार सीपीसीटी परीक्षा में भी बैठ सकते है और हमारे इन्‍स्टीयूट में आकर तर्क विर्तक करते है कि सर कैसे निकलेगा और वो ये देखते है कि उनके ही पास बैठा स्‍टूडेट अपनी स्‍पीड हमें बताता है तो वो शमिन्‍गी महसूस करते है कि सर हम क्‍यों नहीं निकाल पा रहे हैं वो वर्षों से सीखते है और इसमें उन्‍हे यह पता नहीं होता है कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है क्‍योंकि जिस भी इन्‍सीट्यूट से उन्‍होंने टाईपिग सीखी है उनको वैसा ही सिखया होगा तो वो आज भी परेसान है।  
    बेहतर मार्गदर्शन के लिए हमें ज्‍वाइन कर सकते है अाप अगर कहीं और से भी सीपीसीटी की तैयारी कर रहे हैं तब भी आप हमसे पूरा सुझाव ले सकते हैं और निश्‍चिं होकर आप टाईपिंग में सिर्फ एक बार में ही परीक्षा निकाल सकते है।  
इन्‍ही सभी सुझावों के साथ आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।  
    धन्‍यवाद अापका मित्र अमित कुमार साहू 7697055315

saving score / loading statistics ...